Jaunpur News:आरडीएस कॉलेज में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Jaunpur News:आरडीएस कॉलेज में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —आर0डी0एस0 ग्रुप ऑफ कॉलेजेस भाऊपुर के प्रांगण में शनिवार को एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फार्मेसी विभाग व नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं के बीच कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन और चेस प्रतियोगिता कराई गई । छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आरडीएस ग्रुप का कॉलेज कॉलेजेस के चेयरमैन संदीप सिंह (पूर्व प्रमुख जलालपुर) जौनपुर के सौजन्य से खेल प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। प्रथम दिवस पर क्रिकेट टूर्नामेंट एवं कबड्डी, बैडमिंटन, खो खो व चेस प्रतियोगिता कराई गई। विजयी टीम को मेडल व शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
आरडीएस ग्रुप आफ कॉलेज में प्रतिवर्ष इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता हैं । कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग के विभाग अध्यक्ष सत्य प्रकाश मौर्य , नरसिंग विभाग के विभाग अध्यक्ष रविकेश शक्या , सुभाषिनी एवं कॉलेज के सेक्रेटरी सुजीत सिंह , अजय सिंह उपस्थित रहे, साथ ही कार्यक्रम में कॉलेज के कर्मचारी रामसागर तिवारी, कौशल यादव, योगेश्वर शर्मा, शरद सरोज अभिषेक मिश्रा भी उपस्थित रहे।