Jaunpur News:त्रिलोचन महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब

त्रिलोचन महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब —
एक किमी लंबी लाइन लगाकर लाखों लोगों ने किया जलाभिषेक —-
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर।—- क्षेत्र के ऐतिहासिक त्रिलोचन महादेव मंदिर पर बुधवार को भोर में तीन बजे से मंदिर का कपाट खुलते ही हजारों शिव भक्तों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया।इस दौरान हर हर महादेव के उदघोष से मंदिर परिसर गूंजायमान रहा ।शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए क्षेत्रीय शिव भक्तों की लगभग एक किमी लंबी कतार तालाब के चारो तरफ होते हुए रेहटी ग्रामीण मार्ग पर लग गयी। मंदिर परिसर,विद्यालय परिसर समेत त्रिलोचन बाजार तक भीड़ ही भीड़ लगी रही जिससे पैदल चलना मुश्किल हो रहा था।
मंदिर पर भरी भीड़ को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी मंदिर परिसर तथा तालाब के चारों तरफ बाजार लगे बैरियर पर खड़े होकर लोगो आने जाने की व्यवस्था में लगे रहे।मंदिर परिसर और मेला में भारी पुलिस बल के साथ सीआरपी,महिला पुलिस भी दर्शनार्थियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए लगे रहे।खोया पाया केंद्र पर काफी लोगो एलाउंस कर मिलवाया गया।स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर भीड़ और गर्मी से चक्कर आने उल्टी करने वाले का इलाज किया गया।इस मौके पर मंदिर के प्रबंधक मुरलीधर गिरि,अध्यक्ष रविशंकर सिंह,गुरूगोपाल सिंह,पंकज सिंह,सोनू गिरि,ओमप्रकाश गिरी महंत रामचंद्र सिंह आदि रहे।