Jaunpur News:सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —-कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में सात दिवसीय विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन समारोह में गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कुटीर संस्थान के प्रबंधक डॉ अजयेन्द्र कुमार दुबे ने कहा कि अपने जीवन में समय का सदुपयोग करें मन का भटकाव न हो। खेल को रेखांकित करते हुए बताया कि खेल हम सभी को शारीरिक लाभ सामाजिक कौशल में सुधार मानसिक दृढ़ता में वृद्धि तथा शैक्षिक लाभ एवम सीखने की क्षमता को बढ़ाता है। सामाजिक व्यवस्था को बताते हुए कहा कि जो समाज अपने लोगो को उन्मुक्त वातावरण न दे सकें वह समाज व्यर्थ है। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे हैं प्राचार्य प्रोफेसर राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक एक कुम्हार की तरह होता है। शिविर कर रहे सभी स्वयंसेवकों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया। सभी स्वयं सेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के बारे में अपना अनुभव साझा किया। अभार ज्ञापन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एनपी मिश्र ने किया। इस अवसर पर प्रो चित्रसेन गुप्त डॉ पूनम सिंह विद्यानिवास मिश्र डॉ विनय कुमार पाठक डॉ देवेश वाचस्पति त्रिपाठी आईक्यूएससी प्रेमचंद भारती डॉ अनूप पाल कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्रीनिवास तिवारी डॉ संजय यादव कृष्ण कुमार मिश्र अखिलेश कुमार मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।संचालन अभय सेठ ने किया।