Jaunpur News:आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला झुलसी, बरसठी थाना क्षेत्र का मामला

आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला झुलसी, बरसठी थाना क्षेत्र का मामला
रिपोर्ट-निशांत सिंह
जौनपुर। जिले की बरसठी थाना क्षेत्र के कूसा गांव में सुबह बेमौसम बरसात एवं कड़कड़ती आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला मामूली झुलस गई है। जिन्हें परिजनों ने अलग अलग अस्पताल में इलाज भी लिए भर्ती कराया है। अस्पताल में हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह 7:45 बजे बेमौसम बरसात होने लगी और आकाश में तेजी के साथ आकाशीय बिजली गरजने लगी। इसी बीच बरसात को देखती हुई कूसा गांव निवासी कोटेदार चंद्रेश यादव की पत्नी सुशीला देवी, पड़ोसी जवाहरलाल यादव की पत्नी फोटो देवी दोनों ने दरवाजे के सामने ही खेत में पड़े उपली को हटाने चली गई। इसके बाद उनके बगल ही आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से दोनों महिलाएं मामूली झुलसते हुए बुरी तरह हदस गई, और मौके पर ही गिर गई, महिलाओं के वापस घर में नहीं आने पर परिजन बाहर निकले और घायल देखकर उन्हें घर के अंदर ले गए। परिजनों ने वाहन के लिए इधर-उधर फोन किया घटना की सूचना गांव के जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश नाथ दुबे और उनके मित्रगणों ने तुरंत मौके पर पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य अपने साथियों के साथ घायल दोनों महिलाओं को परिजनों के साथ सुशीला देवी को भदोही स्थित एक नर्सिंग होम और फोटो देवी को सुरियांवा स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उन सभी का इलाज चल रहा है। जिला पंचायत सदस्य कैलाशनाथ दुबे की माना जाए तो दोनों महिला खतरे से बाहर है लेकिन इलाज चल रहा है।