Jaunpur News:प्रशासन की मौजूदगी में शान्ति पूर्ण तरीके से अदा हुई नमाज

प्रशासन की मौजूदगी में शान्ति पूर्ण तरीके से अदा हुई नमाज
रिपोर्ट-निशांत सिंह
बरसठी : आज सोमवार की सुबह प्रशासन की मौजूदगी में गाइड लाइन के अनुसार मस्जिदों में अदा की गई नमाज।
ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद मनाया जाता है. यह त्योहार आपसी भाईचारे, दान और खुशियों का प्रतीक है. यह त्योहार रमजान के पूरे महीने रोजा रखने के बाद आता है, जो संयम, इबादत और आत्मशुद्धि का महीना होता है।
उपवास तोड़ने का त्यौहार ‘ इस्लाम के दो मुख्य त्यौहारों में से पहला है, दूसरा ईद-उल-अज़हा है। यह इस्लामी कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन पड़ता है। ईद-उल-फ़ितर दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा मनाया जाता है क्योंकि यह रमज़ान के महीने भर के सुबह से शाम तक के उपवास (सौम) के अंत का प्रतीक है।
थाना प्रभारी बरसठी राजेश यादव ने बताया कि आलमगंज, परियत, शुखलालगंज,पुरेसवा, निगोह,कटवार,मियाचक,और अन्य भीड़ भाड़ वाले जगहों पर प्रशासन की देख रेख में शांति पूर्ण नमाज अदा कराया गया। सभी लोग नमाज अदा कर अपने अपने घरों पर जाकर अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाएंगे किसी भी प्रकार की कोई शांति व्यवस्था भंग नहीं हुई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह, तारकेश्वर दुबे,प्रसिद्ध नारायण सिंह,दिवान उमाशंकर सिंह, अखिलेश यादव, ओम प्रकाश, शेर बहादुर,पवित्र भूषण आदि मौजूद रहे।