कहावत हुई चरितार्थ,जिसको राखें साईयाँ मार सके ना कोई,खिलौने की तरह पलटी कार बाल बाल बचा ड्राईवर!

- कहावत हुई चरितार्थ,जिसको राखें साईयाँ मार सके ना कोई,खिलौने की तरह पलटी कार बाल बाल बचा ड्राईवर!
रिपोर्ट-निशांत सिंह
जौनपुर।बडेरी पुलिस चौकी से महज एक किलोमीटर दूर सिकरारा थाना छेत्र के अरुआवाँ मे पंडित सभापति इंटर कालेज के सामने अनियंत्रित कार पलट गई जिसमे ड्राईवर को हल्की चोट आई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मछलीसाहर थाना छेत्र के देवरियां गाँव निवासी अभिषेक यादव अपनी मारुती आल्टो कार से अपने परिवार को मडियाहूँ छोड़ कर वापस घर देवरियां जा रहे थे की रास्ते मे अरुआवां पंडित सभा पति इंटर कॉलेज के सामने अनियंत्रित होकर दाहिने तरफ जा पल्टी कार इतनी बुरी तरह पल्टी की चारो पहिया ऊपर हो गया लेकिन ड्राइवार अभिषेक यादव बाल बाल बच गया हल्की चोटें आई है
कहा जाता है की जिसको राखें साईयाँ मार सके ना कोई
घायल अभिषेक यादव को मछलीसाहर के एक निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है घटना अस्थल पर बडेरी चौकी पुलिस पहुंच कर बचाव कार्य मे जुट गई है