Jaunpur News:नाद – खूंटा चन्नी, डांड मेड जैसे विवाद से नहीं रहेगा मेरा संबंध नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष – डॉ अजय सिंह

- नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का बरसठी में हुआ जोरदार स्वागत
- नाद – खूंटा चन्नी, डांड मेड जैसे विवाद से नहीं रहेगा मेरा संबंध नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष – डॉ अजय सिंह
रिपोर्ट-निशांत सिंह
जौनपुर बरसठी : विकास खंड बरसठी परिसर के बाहर सरसरा माफी के बगीचे में हुआ भाजपा से नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह का जोरदार स्वागत। कार्यक्रम के आयोजक ब्लॉक प्रमुख अनीता शुक्ला पत्नी सुरेंद्र शुक्ला ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अजय सिंह के इस स्वागत समारोह कार्यक्रम में मछली शहर लोकसभा के पूर्व सांसद बी पी सरोज व भदोही के पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह का माल्यार्पण कर बरसठी में स्वागत किया।
पूर्व सांसद बी पी सरोज ने भाषण देते हुए कहा कि मछली शहर लोकसभा में पांच हजार करोड़ रुपए के परियोजना का काम किया। वक्फ बोर्ड बिल से सरकार ने विपक्ष को हिलाया 21 सौ एकड़ वक्फ बोर्ड के नाम पर जब्त हुई जमीन को मात्र 2 सौ लोगों ने कब्जा कर रखा था उसे छुड़ाने का काम किया। वही नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्ष को जागरूक किया की पिछले 20 वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी में अपने साथ रह कर गद्दारी करने वाले लोगों को पहचानने का काम करे जो पार्टी में रह कर पार्टी को खोखला करने का काम कर रहे है।
जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया है। उस भरोसे को आगे बढ़ाने के लिए मै अपने पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा हर जाती हर समुदाय के लोगों का पार्टी में स्वागत है। विपक्षी पार्टियां जाती बिरादरी और धर्म के नाम पर लोगो को आपस में भिड़ाने का काम किया है, जिसको हम सफल नहीं होने देंगे सबको जोड़ कर साथ चलने का काम करेंगे । सरकार के आठ साल बेमिसाल पूर्ण होने पर सरकार ने विपक्ष को एक और बड़ा झटका देने का काम किया है। जिससे विपक्ष के जुबान पर ताला लगा दिया। वक्फ बोर्ड बिल पास कर सरकार ने यह साबित कर दिया कि वह किसी भी धर्म का विरोध नहीं करती बल्कि विरोध उनका हो रहा जो उससे फायदा पाते थे। जो वक्फ बोर्ड बिल पास होने पर विरोध करते थे उसी को बरगला कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को आधी अधूरी जानकारी देकर उन्हें भटकाने का काम करते थे। वही अपने संगठन के लोगो से यह भी कहा कि अगर आप के सम्मान पर कही से भी कोई आंच आएगी हम साथ खड़े मिलेंगे लेकिन किसी के घरेलू नाद खूंटा और चन्नी डांड मेड जैसे विवाद में मेरे पास नहीं आए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला, भाजपा नेता ब्रम्हदेव तिवारी, राकेश शुक्ला,के पी मिश्रा, नितेश पाठक, नितीश बिंद, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।