Jaunpur News:शादी का झांसा देकर युवती से तीन साल करता रहा दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

- शादी का झांसा देकर युवती से तीन साल करता रहा दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
जौनपुर,केराकत। क्षेत्र के ग्राम पेसारा निवासी सत्यम कश्यप पर शादी का झांसा देकर तीन वर्ष से अधिक समय तक दुष्कर्म करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अपराध से संबन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि युवती और सत्यम कश्यप आपस में रिश्तेदार है। रिश्तेदारी का फायदा उठाकर सत्यम कानपुर युवती के घर आया करता था। और युवती को अपने प्रेम जाल में फांसकर शादी का वादा करके तीन वर्ष से अधिक समय तक दुष्कर्म करता रहा।
ज़ब युवती विवाह करने के लिये कहती तो बात को टालकर किनारा करते हुये बात चीत बन्द कर दिया। युवती के परिजनों ने कई बार केराकत के पेसारा स्थित युवक के घर पर पहुँच कर अपने संबंधों की दुहाई दिया और शादी करने के लिये पंचायत किया।
परन्तु सत्यम टश से मस नहीं हुआ। थक हारकर युवती ने प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पर देकर न्याय की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 69,352,351(3) बीएनएस की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।