जौनपुर के लाल ने यूपीएससी परीक्षा में मारी बाजी, जिले में खुशी की लहर,बधाई देने वालो का लगा ताता

जौनपुर के लाल ने यूपीएससी परीक्षा में मारी बाजी, जिले में खुशी की लहर,बधाई देने वालो का लगा ताता
जौनपुर। मंगलवार को आये यूपीएससी आये परीक्षा परिणाम में नेहरू बालोद्यान स्कूल के चेयरमैन डॉ. सीडी सिंह के पुत्र ने बाज़ी मारी है। 526वी रैंक हासिल किया है। यह गुड न्यूज मिलते ही उनके परिवार , नाते रिश्तेदारों और शुभचिंतक में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
मूल रूप से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सोनिकपुर गांव के निवासी सीडी सिंह के दूसरे नम्बर के पुत्र गौतम सिंह ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा नेहरू बालोद्यान जौनपुर से किया। इसके बाद दिल्ली से हिस्ट्री से ऑनर्स की डिग्री हासिल किया । ततपश्चात दिल्ली सेंट्रल ला कैंपस से एल एल बी कर रहे थे साथ ही साथ सिविल की तैयारी कर रहे थे । दूसरे प्रयास में सफलता मिली।
गौतम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है।