Jaunpur News:वक्फ सुधार जन जागरण अभियान कार्यक्रम में हुई प्रेस वार्ता 

  • वक्फ सुधार जन जागरण अभियान कार्यक्रम में हुई प्रेस वार्ता

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

जलालपुर। क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में भारतीय जनता पार्टी जिला मछली शहर द्वारा वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत एक जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाना और इसके माध्यम से गरीब मुस्लिम परिवारों को होने वाले लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना है। यह अभियान केंद्र सरकार की उस पहल का हिस्सा है, जो वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता, जवाबदेही और समाज के वंचित वर्गों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है।सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का मुख्य उद्देश्य वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह विधेयक किसी भी धार्मिक स्थल या समुदाय की आस्था को प्रभावित करने के लिए नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकना और इनके लाभ को जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा, “वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग हो तो यह मुस्लिम समुदाय के आर्थिक और सामाजिक उत्थान का मजबूत आधार बन सकता है।देश में वक्फ बोर्ड के पास लगभग 37.94 लाख एकड़ भूमि है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। यदि इन संपत्तियों का उचित प्रबंधन और उपयोग किया जाए, तो इससे प्रतिवर्ष लगभग एक लाख करोड़ रुपये की आय हो सकती है। हालांकि, वर्तमान में केवल 166 करोड़ रुपये की आय ही दर्ज की जा रही है, जो यह दर्शाता है कि इन संपत्तियों का लाभ समाज के गरीब वर्ग तक नहीं पहुंच रहा। यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण, सत्यापन और लेनदेन में पारदर्शिता लाएगा, जिससे भू-माफियाओं और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता विशेष रूप से पसमांदा मुस्लिम समुदाय (पिछड़े और वंचित मुस्लिम वर्ग) के बीच जाकर यह संदेश पहुंचाए कि यह विधेयक उनके आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।वक्फ संपत्तियों की आय का उपयोग गरीब मुस्लिम परिवारों की शिक्षा, स्वास्थ्य, और आवास जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।विपक्षी दलों, विशेष रूप से कांग्रेस और इंडी गठबंधन वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहा है।कुछ लोग वक्फ संपत्तियों पर कब्जा जमाए बैठे हैं और वे नहीं चाहते कि यह संपत्ति गरीब मुस्लिम परिवारों के काम आए। इसलिए वे समाज को भड़काने और गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।यह विधेयक न तो किसी मस्जिद या दरगाह को प्रभावित करता है और न ही किसी समुदाय के अधिकारों को छीनता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा यह भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि सरकार मस्जिदों को तोड़ने की योजना बना रही है। इसके जवाब में सरकार ने स्पष्ट किया कि वक्फ संपत्तियों पर बनी किसी भी मस्जिद या धार्मिक स्थल को नहीं छुआ जाएगा। इसके अलावा, विधेयक में प्रावधान है कि गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदायों की संपत्तियों को वक्फ के नाम पर हड़पने की प्रथा को भी रोका जाएगा।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष भाजपा मछलीशहर डॉ अजय कुमार सिंह ने स्वागत भाषण से मुख्य अतिथि एवं उपस्थित जनों का स्वागत किया। संचालन अभियान के जिला संयोजक नृपेन्द्र सिंह ने किया एवं आभार ज्ञापन अल्पसंख्यक मोर्चा जिला संयोजक अनीश रहमानी ने किया।
इस अवसर पर सुनील सिंह ,मेहीलाल गौतम,संदीप सिंह , अरविंद सिंह,राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव,मनोज दुबे, बृजनारायण दुबे,बृजेश सिंह,विजय कुमार पटेल, श्रीप्रकाश पांडेय,राकेश शुक्ला,रणविजय सिंह,स्कन्द पटेल,फहमी रिजवी,रमेश यादव,ऊषा किरण,सोनिया गिरी,अनुपमा राय,मीना पटेल,श्यामदत्त दुबे,राजेश सोनकर,जयेश सिंह,कमलेश सिंह,महेंद्र प्रजापति,अखिल प्रताप सिंह,गुरुचरण सोनकर,शिवशंकर गुप्ता,आशीष सरोज,अजीत सोनकर एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष एवं मंडल अभियान टोली उपस्थित रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update