मछलीशहर में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी को एक पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई हिंसक की शिकायत की
रिपोर्ट-निशांत सिंह
जौनपुर : तहसील मछलीशहर में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी (DM) जौनपुर की उपस्थिति में एक गंभीर मामला सामने आया, जिसमें पीड़ित महिला आरती गुप्ता पत्नी अरविंद गुप्ता ने अपने साथ हुई हिंसक घटना की शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता के अनुसार, दिनांक 30/04/2025 को रात्रि लगभग 10:30 बजे वह सो रही थीं, तभी उनके देवर चंदन गुप्ता, कैलाश नाथ गुप्ता, गोविंद गुप्ता व उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बीच-बचाव करने आई सिंधु गुप्ता को भी गंभीर चोटें आईं। आरती गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सूचना पर पुलिस की पीआरवी 112 टीम रात्रि लगभग 12:30 बजे पहुंची और पीड़ितों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। बताया गया कि मौके पर एम्बुलेंस बुलाने के बावजूद समय पर नहीं पहुंच सकी। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि थाने पर कई बार रिपोर्ट दर्ज कराने और मेडिकल कराने की कोशिश के बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
इस मामले को लेकर आज जब तहसील दिवस पर जिलाधिकारी जौनपुर की मौजूदगी में पीड़िता ने गुहार लगाई तो उन्होंने मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर को कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिया कि मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की अपील की है और कहा है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


