Jaunpur News:सरकारी स्कूल मर्ज किए जाने के बाद अब बिना मान्यता के चल रहे प्राइवेट विद्यालय पर, सरकार की नजर

Jaunpur News:सरकारी स्कूल मर्ज किए जाने के बाद अब बिना मान्यता के चल रहे प्राइवेट विद्यालय पर, सरकार की नजर
रिपोर्ट-निशांत सिंह
जौनपुर । बरसठी विकास खंड बरसठी के बारिगांव (हनुमान नगर) में शुक्रवार को बिना मान्यता के चल रहे एक प्राइवेट विद्यालय को कराया गया बंद।
खण्ड शिक्षा अधिकारी गौतम कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बारिगांव ( हनुमान नगर ) में न्यू हॉली डिवाइन चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय को बंद कराया गया है। यह विद्यालय 25 मार्च 2024 से संचालित हो रहा था लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं कराया गया और बच्चों से गाइडलाइन से ज्यादा फीस वसूले जा रहे थे।
यह कार्यवाही जिलाधिकारी के आदेश पर हुआ है। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र द्वारा निर्देशित किया गया है कि अपने तहसील / विकास खंड में स्थापित विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बिना मान्यता के चल रहे प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल संचालित हो रहे विद्यालयों को बंद कराए तथा बंद कराने के उपरांत पुनः संचालित किया जाता है तो विद्यालय प्रबंधक के विरुद्ध शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) द्वारा उनपर कार्यवाही भी की जाएगी।
इस कार्यवाही से बिना मान्यता के चलने वाले विद्यालयों के संचालनकर्ताओं के हाथ पांव फूल रहे अभी यह पहली कार्यवाही विकास खंड में की गई है और भी जगह खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा जांच किया जा रहा है।