Jaunpur News:ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत

Jaunpur News:ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत —-
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — जलालगंज रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की रात्रि लगभग 10 बजे ट्रेन की चपेट में आने से अभिषेक सोनकर उर्फ गब्बर पुत्र सुरेन्द्र सोनकर उम्र लगभग 25 वर्ष तथा सूरज सोनकर पुत्र दीपचंद सोनकर उम्र लगभग 20 वर्ष की मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी थानाध्यक्ष सुनिल कुमार गौड़ ने बताया कि ट्रेन के ड्राइवर से मेरी बात फोन पर हुई तो उन्होंने बताया कि दो लोग रेलवे ट्रैक पर मस्ती कर रहे थे। लगातार हार्न बजाने के बाद भी वे लोग नहीं हटे जिससे यह दुर्घटना घटित हुई। ट्रेन स्टेशन से आगे निकल गया था इसलिए त्रिलोचन में मेमो देकर हम निकल गये । इससे यह निश्चित हो गया कि ट्रेन की चपेट में आने से ही उक्त दोनों लोगों की मौत हुई है।