Jaunpur News:कुत्तों के दौड़ाने पर हुआ हादसा, बाइक सवार युवक की मौत

कुत्तों के दौड़ाने पर हुआ हादसा, बाइक सवार युवक की मौत
बहन के यहां राखी बंधवाकर लौट रहा था युवक
रिपोर्ट-विक्की गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर।थाना क्षेत्र के तरहठी मार्ग पर कमालपुर गांव के पास बाइक सवार युवक को कुत्तों के झुंड द्वारा दौड़ाने पर बाईक सवार युवक हादसे का शिकार हो गया तेज रफ्तार बाइक सड़क पर पलट गई जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना शनिवार की रात 10 बजे की है थाना क्षेत्र के मनोरथपुर तरहठी निवासी पवन कुमार दुबे उर्फ नन्हे (42)पुत्र छोटेलाल दुबे अपनी बहन के घर बेलवार सुजानगंज राखी बंधवाने गए थे।वहां से अपने घर तरहठी के लिए लौट रहे थे जैसे ही वह कमालपुर गांव के पास पहुचे ही थे कि कुत्तों के झुंड ने दौड़ा लिया। कुत्तों से बचने के लिए वह अपनी बाइक की रफ्तार तेज कर दी और अचानक बाईक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिससे सिर में गंभीर रूप से चोट आई। युवक के सिर से अत्यधिक खून बहने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।मौके पर मौजूद लोगो ने जेब से मिले मोबाइल से तत्काल परिजनों को घटना की जानकारी दी तो परिवार में कोहराम मच गया।पवन दूबे कलकत्ता में परिवार के साथ रहते और वही पर प्राइवेट नौकरी करतें हैं। रक्षाबंधन पर्व पर घर आए हुए थे।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस बाबत थानाध्यक्ष केके सिंह का कहना है कि बाईक सड़क पर पलट गई जिससे युवक की जान चली गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।