“हर घर तिरंगा”अभियान के तहत बनीडीह में भव्य रैली का आयोजन

“हर घर तिरंगा”अभियान के तहत बनीडीह में भव्य रैली का आयोजन
रिपोर्टर दीपक शुक्ला
रामपुर, जौनपुर ।आजादी के अमृत महोत्सव* के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने व राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से विकास खंड रामपुर के बानीडीह गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि मडियाहूं उपजिलाधिकारी सुनिल कुमार भारतीय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तहसीलदार राकेश कुमार ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विकास खण्ड अधिकारी रामपुर अभिनव सरोज रहे।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रामपुर राहुल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत अवधनारायण खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह, एडीओ आईएसबी अरुण यादव मुख्यमंत्री फेलो राहुल सेठ अभय कुमार सरोज सचिव आकाश यादव सचिव राणा सिंह कौशिक सूरज कुमार सचिव ग्राम प्रधान कुसुम देवी प्रधान प्रतिनिधि रमेश मिश्र अनुज मिश्र मोहित शुक्ला समस्त शिक्षक,शिक्षिका शिक्षामित्र अनुदेशक व संघ की टीम ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
रैली बानीडीह स्कूल से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौराहे तक पहुँची, जहाँ अंबेडकर जी की मूर्ति पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित अतिथियों ने माल्यार्पण किया। इसके बाद रैली का समापन हुआ।