Jaunpur News:देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि: सराय डिगुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

 


देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि: सराय डिगुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

भारत माता के जयघोष से गुंजायमान हुआ पूरा नगर

रिपोर्ट-विक्की गुप्ता

मुंगराबादशाहपुर : अमर शहीदों की स्मृति में सराय डिगुर गांव से एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत स्थानीय शिव मंदिर से की गई। यात्रा का शुभारंभ पूर्व सांसद धनंजय सिंह, भाजपा नेता विमल प्रताप सिंह, अध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह, करणी सेना महासचिव गुलाब सिंह, संयोजक अवनीश तिवारी गोलू, धीरज गुप्ता और अनुराग ठाकुर सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

यह आठ किलोमीटर लंबी यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई प्रतापगढ़ रोड स्थित संत हड़िया बाबा की कुटी पर पहुंची, जहां यह एक सभा में परिवर्तित हो गई। यात्रा में भाजपा सहित कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता और नागरिक भारी संख्या में शामिल हुए। बताया गया कि तिरंगा यात्रा की लंबाई लगभग दो किलोमीटर तक फैली रही।

यात्रा के दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नगरवासियों ने जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए थे और छतों से पुष्पवर्षा कर देशभक्ति के इस जुलूस का स्वागत किया। भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे गगनभेदी नारों और देशभक्ति गीतों से वातावरण राष्ट्रप्रेम में सराबोर हो गया।

सभा को संबोधित करते हुए धनंजय सिंह ने कहा, “देश की आजादी हमारे वीर सपूतों की कुर्बानी का परिणाम है। नई पीढ़ी को उनके बलिदान की गाथाओं से परिचित कराना हमारी जिम्मेदारी है।”
अध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि “हर वर्ष तिरंगा यात्रा निकालने का उद्देश्य यही है कि युवा पीढ़ी अपने इतिहास को याद रखे और उससे प्रेरणा ले।”

करणी सेना के महासचिव गुलाब सिंह व संयोजक अवनीश तिवारी ने कहा कि “तिरंगा यात्रा केवल एक रैली नहीं, बल्कि यह शहीदों के प्रति श्रद्धा और युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा देने का माध्यम है।”

कार्यक्रम के सफल आयोजन में कई लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे। इनमें प्रमुख रूप से:
श्री प्रकाश शुक्ला, राजीव कुमार गुप्त ‘राजू’, शिव प्रसाद ‘बबलू’, शिवम् सिंह, शिवांश सिंह, धीरज सिंह, गुलाब सिंह साहेब, गोलू सोनी, संतोष तिवारी, विनय सिंह, जय सिंह अन्ना, रमज़ान अली, कृष्ण तिवारी, लक्ष्मीकांत यादव, कामरान अली और युवराज गुप्ता आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।


 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update