Jaunpur News:रामपुर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति से गूंजा नगर

रामपुर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति से गूंजा नगर

हर घर तिरंगा अभियान के तहत हुआ आयोजन, जिलाधिकारी ने किया तिरंगा फहराकर उत्साहवर्धन

रामपुर । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पंचायत रामपुर में बुधवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ध्रुव खाड़ियां ने किया।

रैली का शुभारंभ बाल्थर डिग्री कॉलेज से हुआ, जिसे मुख्य अतिथि सीडीओ ध्रुव खाड़ियां ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विकास खंड मुख्यालय रामपुर में जाकर संपन्न हुई। मार्ग में स्कूली छात्रों, नगरवासियों एवं अधिकारियों की देशभक्ति से वातावरण गूंज उठा।

इस अवसर पर एसडीएम मड़ियाहूं सुनील कुमार भारती, सीडीपीओ राकेश चंद्र मौर्य, बीडीओ अभिनव सरोज, खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, नगर पंचायत कर्मचारी, सफाई कर्मी तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रैली के समापन पर शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के अमर बलिदानियों को नमन किया गया। इसके बाद विकास खंड मुख्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश चंद्र ने तिरंगा फहराकर उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह चेयरमैन विनोद कुमार जायसवाल,वाल्थर डिग्री कालेज प्रबंधक शिवसागर तिवारी, रत्नेश तिवारी,मुख्य सेविका अनीता देवी, निरंजन उपाध्याय, दीनानाथ तिवारी, सोनू ओझा सहित हजारों लोग शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update