Jaunpur News:जंगी पीजी कॉलेज में ध्वजारोहण कर बोले विधायक तुफानी सरोज: “युवा निभाएं राष्ट्र निर्माण में भूमिका”

जंगी पीजी कॉलेज में ध्वजारोहण कर बोले विधायक तुफानी सरोज: “युवा निभाएं राष्ट्र निर्माण में भूमिका”
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर – स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जंगी पीजी कॉलेज, असबरनपुर में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केराकत विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक तुफानी सरोज थे, जिन्होंने ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया।
ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथि, कॉलेज स्टाफ और छात्रों के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात विज्ञान संकाय की छात्राओं अन्नू यादव, लक्ष्मी गुप्ता और सोनी गौड़ ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आध्यात्मिक आरंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक तुफानी सरोज ने स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि दी और कहा, “आज का युवा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है। शिक्षा के माध्यम से ही हम एक सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।
इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, नृत्यों और नाटकों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। ‘वंदे मातरम्’ और ‘सारे जहाँ से अच्छा’ जैसे गीतों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर कॉलेज के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मीताराम पाल ने की, जिन्होंने बताया कि “यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी सफलता के साथ संपन्न हुआ है। स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए केवल पर्व नहीं, बल्कि संकल्प है राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराने का।”
कार्यक्रम का कुशल संचालन दिनेश कुमार यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।