Jaunpur News:सुभाष बिंद जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

सुभाष बिंद जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
सरलता और सेवा भाव की प्रतिमूर्ति रहे सुभाष बिंद को क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से किया याद
रिपोर्ट-निशांत सिंह
जौनपुर, बरसठी — विकास खंड बरसठी के अंतर्गत कटवार ग्राम निवासी, दिवंगत शिक्षक व समाजसेवी सुभाष बिंद जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। ग्रामवासियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सहज, सरल और सेवा-भावी व्यक्तित्व को स्मरण किया।
ज्ञात हो कि सुभाष बिंद जी न केवल एक समर्पित शिक्षक थे, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के साथ-साथ ग्रामीणों के हित में कई कार्य किए, जिससे वे सभी के प्रिय बन गए। उनके जीवन के आदर्श आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।
उनकी धर्मपत्नी फुलेना देवी, जो कटवार ग्राम पंचायत की प्रधान रह चुकी हैं, अपने कुशल नेतृत्व और व्यवहार-कुशलता के लिए जानी जाती हैं। यह परिवार जन-जन से जुड़ा रहा है और आज भी ग्रामीणों के बीच विशेष सम्मान रखता है।
सभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि सुभाष बिंद जी का जाना पूरे गांव के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी स्मृतियां आज भी लोगों के हृदय में जीवंत हैं और उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा।