जौनपुर: पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने किए कई थाना प्रभारियों के तबादले

जौनपुर: पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने किए कई थाना प्रभारियों के तबादले
जौनपुर, 17 अगस्त 2025 – जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कई थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं। प्रशासनिक दृष्टिकोण से किए गए इन फेरबदल में कई निरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
तबादलों का विवरण इस प्रकार है:
- विश्वनाथ प्रताप सिंह – प्रभारी निरीक्षक जफराबाद से स्थानांतरित होकर बने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
- गजानंद चौबे – सिंगरामऊ से बने प्रभारी निरीक्षक जलालपुर
- शेष कुमार शुक्ला – लाइन बाजार से बने प्रभारी निरीक्षक बदलापुर
- जयप्रकाश यादव – खुटहन से बने प्रभारी निरीक्षक सराय ख्वाजा
- सैयद हसन मुंतज़ार – यूपी 112 से स्थानांतरित होकर बने प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ
- चंदन कुमार – एसओजी प्रभारी से बने थानाध्यक्ष खुटहन
- त्रिवेणी सिंह – जलालपुर से बने थानाध्यक्ष केराकत
- यजवेंद्र कुमार सिंह – सुजानगंज से बने थानाध्यक्ष गौरा बादशाहपुर
- फूलचंद पांडेय – गौरा बादशाहपुर से बने थानाध्यक्ष सुजानगंज
- रमेश कुमार – पवारा से बने थानाध्यक्ष जफराबाद
- दिव्य प्रकाश सिंह – एसओजी प्रभारी से बने थानाध्यक्ष पवारा
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि यह बदलाव जिला पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ाने और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किए गए हैं।