जौनपुर: खेतासराय पुलिस ने तीन शातिर भैंस चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की भैंसें और नकदी बरामद

जौनपुर: खेतासराय पुलिस ने तीन शातिर भैंस चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की भैंसें और नकदी बरामद

जौनपुर, खेतासराय | 19 अगस्त 2025: जिले की खेतासराय पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन अंतर्जनपदीय शातिर भैंस चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की गई तीन भैंसें, ₹4500 नकद और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी की भैंसों के साथ भुड़कुड़हा रेलवे क्रॉसिंग की ओर जा रहे हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान:

  • फरहान पुत्र स्वर्गीय मारुफ निवासी पोटरिया, थाना सरायख्वाजा
  • शाहिद पुत्र असीउल्ला निवासी चकराजेपुर, थाना लाइनबाजार
  • सलीम पुत्र इस्तेयाक उर्फ मलाई निवासी भुड़कुड़हा, थाना खेतासराय

तीनों आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने किया। उनके साथ उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, शैलेन्द्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल मनीष यादव, बृजेश मिश्रा, दिनेश यादव, और अनिल यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप

पुलिस की इस सक्रियता से इलाके में पशु चोरी जैसे अपराधों पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update