मछलीशहर में अधिवक्ता, पत्रकार और प्रशासनिक अधिकारियों की संगोष्ठी: समाज में अपराध रोकथाम में उनकी अहम भूमिका पर चर्चा

मछलीशहर में अधिवक्ता, पत्रकार और प्रशासनिक अधिकारियों की संगोष्ठी: समाज में अपराध रोकथाम में उनकी अहम भूमिका पर चर्चा
मछलीशहर, जौनपुर:
मछलीशहर तहसील के गंगा पैलेस में आयोजित एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी में अधिवक्ताओं, पत्रकारों और प्रशासनिक अधिकारियों ने सामाजिक और भूमि विवादों के संदर्भ में अपनी भूमिका पर विचार-विमर्श किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने कहा कि भूमि विवाद आज समाज की एक जटिल समस्या बन चुकी है, जिसे केवल प्रशासन के सहयोग से ही नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर पत्रकारों और अधिवक्ताओं के सक्रिय सहयोग से ही सुलझाया जा सकता है।
कुमार सौरभ ने कहा कि अगर समय रहते सूचना प्रशासन तक पहुंचाई जाए तो छोटे विवाद बड़े संघर्ष का रूप लेने से रोके जा सकते हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के अपराध के खिलाफ दृढ़ता से खड़े हों और उसका विरोध करें, चाहे सामने वाला कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।
विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता दिनेश चंद्र ने सामाजिक अपराधों को रोकने में शिक्षा की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि समाज के हर व्यक्ति को शिक्षित और जागरूक होना अनिवार्य है। वहीं अध्यक्ष शशि मोहन सिंह छेम ने कहा कि सही और गलत के बीच स्पष्ट पहचान और उसके प्रति उचित रुख ही समाज में अपराधों को रोकने की कुंजी है।
कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता विनय प्रिय पांडे ने किया, जबकि जौनपुर पत्रकार संघ मछलीशहर इकाई के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे ने अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार और समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह संगोष्ठी समाज में शांति और न्याय स्थापित करने के लिए पत्रकारों और अधिवक्ताओं की भूमिका को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुई है।