गौराबादशाहपुर के सभासदों ने ईओ के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम को सौंपा ज्ञापन

गौराबादशाहपुर के सभासदों ने ईओ के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। गौराबादशाहपुर नगर पंचायत में कार्यरत अधिशासी अधिकारी (ईओ) के दुर्व्यवहार से आहत नगर पंचायत के कई सभासदों ने सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को ज्ञापन सौंपा। सभासदों ने ईओ पर अभद्र और उपेक्षापूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सभासदों का कहना है कि ईओ न केवल जनप्रतिनिधियों से अशोभनीय व्यवहार करते हैं, बल्कि कार्यों में पारदर्शिता का भी अभाव है। उनका आरोप है कि ईओ फर्जी तरीके से टेंडर जारी कर बिना कार्य कराए भुगतान करवा रहे हैं, जिससे नगर पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है।
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि ईओ अक्सर सभासदों को सरकारी कार्य में बाधा डालने के फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं, जिससे वे मानसिक दबाव में कार्य करने को विवश हैं।
इससे पूर्व भी सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में सभासद अतीक अहमद, अजीत विश्वकर्मा, मोहम्मद तौफीक, जितेंद्र कुमार, अमन कुमार, सलामुद्दीन, सन्नी गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल रहे।