सुरेरी थाना घेराव: लूट की एफआईआर में देरी से भड़के ग्रामीण, पुलिस पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप

सुरेरी थाना घेराव: लूट की एफआईआर में देरी से भड़के ग्रामीण, पुलिस पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप
जौनपुर | Hind24TV Digital Desk
जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार रात नूरपुर बाजार में हुई मारपीट और लूट की घटना में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज न होने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार रात थाने का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।
पीड़ित संतोष कुमार सिंह, निवासी पृथ्वीपुर, ने आरोप लगाया कि वह आकोपुर ग्राम प्रधान बबलू सिंह से ₹90,000 रुपये लेकर लौट रहे थे, तभी नूरपुर बाजार में नीरज गुप्ता, राजकुमार गुप्ता और नखड़ु गुप्ता ने घात लगाकर हमला किया और मोबाइल व नगदी लूट ली।
घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को थाने जाकर तहरीर देने की सलाह दी। संतोष सिंह ने तत्काल थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार को जब पीड़ित फिर थाने पहुंचे, तो उन्हें समझौता करने की सलाह दी गई।
📍 ग्रामीणों का थाने पर प्रदर्शन
पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। थाने का माहौल तनावपूर्ण हो गया। जानकारी पाकर ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह मंकू भी थाने पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र से बात की।
⚖️ देर रात दर्ज हुआ मुकदमा
ग्रामवासियों के दबाव के बाद पुलिस ने देर रात तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 309(4) के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही, आरोपी पक्ष नीरज गुप्ता ने भी संतोष कुमार सिंह, रमन सिंह, ग्राम प्रधान बबलू सिंह और अतुल सिंह के खिलाफ शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने क्रॉस-एफआईआर दर्ज कर ली है।
👮♂️ पुलिस का पक्ष
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। निष्पक्ष जांच की बात कही गई है।
🔥 ग्रामीणों की चेतावनी
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे आंदोलन और उग्र करेंगे। फिलहाल थाने पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
📲 Hind24TV पर ताज़ा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।
👉 आपकी खबर, आपकी आवाज़ — Hind24TV