Jaunpur News : वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे पीस कमेटी के सदस्य नामित

Oplus_16908288

वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे पीस कमेटी के सदस्य नामित

🖊️ रिपोर्ट – दीपक शुक्ला, Hind24TV
📍 स्थान – जौनपुर

जौनपुर: जिले के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे को जिला शांति समिति (Peace Committee) का सदस्य नामित किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा सौंपी गई है।

जानकारी के मुताबिक श्री दुबे पत्रकारिता जगत में एक लंबा और सम्मानजनक अनुभव रखते हैं। उन्होंने वर्ष 1986 में दैनिक ‘आज’, इलाहाबाद से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की। इसके बाद 18 जून 1990 को वे दैनिक ‘आज’, वाराणसी के जिला प्रतिनिधि बनाए गए।

उनकी लेखनी और निष्पक्ष रिपोर्टिंग को देखते हुए 1996 में यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) ने उन्हें जिला संवाददाता नियुक्त किया। 2004 में प्रसार भारती के अंतर्गत आकाशवाणी जौनपुर के संवाददाता के रूप में उन्होंने रेडियो पत्रकारिता की भी मजबूत भूमिका निभाई।

दैनिक “आज” से 2010 तक जुड़े रहने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से वहां से विदाई ली, लेकिन यूएनआई और आकाशवाणी में समाचार सेवा निरंतर जारी रखी। 2024 में 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर वे आकाशवाणी से सेवानिवृत्त हुए। वर्तमान में श्री दुबे यूएनआई के मान्यता प्राप्त जिला संवाददाता हैं।

गौरतलब है कि पत्रकारिता के साथ-साथ वर्ष 1982 से श्री दुबे सिविल कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में भी सक्रिय हैं।

उनकी इस नई भूमिका को लेकर जिले के पत्रकारों, अधिवक्ताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है और उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update