शादी का झांसा देकर पांच वर्षों तक बनाए शारीरिक संबंध, प्रेमी के इनकार पर युवती ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश

Oplus_16908288
शादी का झांसा देकर पांच वर्षों तक बनाए शारीरिक संबंध, प्रेमी के इनकार पर युवती ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश
रिपोर्ट – विक्की गुप्ता | Hind24TV | जौनपुर
जौनपुर जिले के पवांरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शादी से इनकार करने पर एक युवती ने अपने प्रेमी के घर के पास स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को कुएं से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
❝ पांच वर्षों तक दिया धोखा ❞
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवक ने बीते पांच वर्षों तक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब विवाह की बात आई तो उसने मना कर दिया। युवक का कहना था कि दोनों की जाति अलग है और परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं होंगे।
❝ पहले दर्ज की थी शिकायत, फिर पलटी बयान से ❞
युवती ने 17 जुलाई को पवांरा थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के अनुसार, बाद में युवती अपने ही बयान से पलट गई, जिस कारण आरोपी को रिहा करना पड़ा। अब युवक द्वारा फिर शादी से इनकार करने के बाद युवती ने प्रेमी के घर के पास स्थित कुएं में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की।
❝ पुलिस ने बचाया, अस्पताल में भर्ती ❞
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती को कुएं से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद युवती के नए बयान और ताज़ा प्रार्थना पत्र के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।