जौनपुर: चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने चार वाहन किए बरामद
📍 रिपोर्ट – विक्की गुप्ता | Hind24tv
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर): जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवाडाड़ी गांव के पास रविवार तड़के पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। सभी आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा भोर में क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ वाहन चोर गड़ियवा की ओर आ रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गड़ियवा नर्सरी के पास घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को मौके पर ही पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपितों के नाम इस प्रकार हैं:
- हरिश्चंद्र गुप्ता (निवासी – चंदौकी रामनगर)
- अजीत सरोज (निवासी – चंदौकी रामनगर)
- आर्यन पटेल (निवासी – गड़ियवा, नौवाडाड़ी)
पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया कि वे लंबे समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। उनकी निशानदेही पर चोरी की गई चार मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष के.के. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो लंबे समय से थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सक्रिय थे। मौके की तलाश में घूमते रहते और जैसे ही मौका मिलता, मोटरसाइकिलों को पार कर देते थे।
📸 
Hind24tv वेब पोर्टल पर ऐसी ही ताजा व विश्वसनीय खबरों के लिए जुड़े रहें।
