कुएं में मिली लापता किशोरी की लाश, गांव में मचा कोहराम

Oplus_16908288
कुएं में मिली लापता किशोरी की लाश, गांव में मचा कोहराम
जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के पिपलौदा गांव में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दो दिन से लापता किशोरी का शव गांव के ही एक कुएं से बरामद हुआ। मृतका की पहचान 17 वर्षीय अंशिका के रूप में हुई है, जो 22 अगस्त की शाम से रहस्यमयी हालात में लापता थी।
परिजनों के अनुसार, अंशिका घर से अचानक गायब हो गई थी। काफी खोजबीन और रिश्तेदारी में पूछताछ के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग सका। शनिवार को घर के पास स्थित एक पुराने कुएं के किनारे उसकी चप्पल मिलने से परिजन सन्न रह गए। संदेह गहराने पर जब रविवार सुबह फिर से परिजन कुएं के पास पहुंचे, तो अंदर शव दिखाई दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की प्रारंभिक प्रतिक्रिया
क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान ने बताया कि, “मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।”
गांव में पसरा मातम
अंशिका तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी और अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। असमय हुई इस घटना से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे गांव में मातम का माहौल है, वहीं लोग इस रहस्यमयी मौत को लेकर अलग-अलग कयास भी लगा रहे हैं।
Hind24TV इस खबर पर आगे भी नजर बनाए हुए है। पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।