सामुदायिक शौचालय बंद होने से यात्रियों और व्यापारियों को भारी परेशानी

सामुदायिक शौचालय बंद होने से यात्रियों और व्यापारियों को भारी परेशानी
स्थान: जलालपुर, जौनपुर
रिपोर्टर: मनोज कुमार सिंह, Hind24tv
जलालपुर चौराहे पर मड़ियाहूं रोड स्थित सामुदायिक शौचालय पिछले तीन महीनों से बंद पड़ा हुआ है, जिससे न केवल स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों, बल्कि आने-जाने वाले यात्रियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
यह शौचालय 20 जून 2018 को मछलीशहर के तत्कालीन सांसद स्व. राम चरित्र निषाद द्वारा उद्घाटित किया गया था। तब से यह शौचालय आमजन के लिए एक बड़ी सुविधा साबित हुआ था। चौराहे पर स्थित दुकानदारों और स्थानीय धंधेवालों के लिए यह स्थान अत्यंत उपयोगी था।
क्या है समस्या?
व्यापारियों के अनुसार, जब उन्होंने इस मुद्दे को शौचालय के ठेकेदार से उठाया, तो बताया गया कि शौचालय के लिए की गई बोरिंग में भाठ (पत्थर या रुकावट) आ गया है, जिसके कारण समरसेबल पंप फँस गया है।
इस संबंध में सुलभ शौचालय कॉम्प्लेक्स, जौनपुर के इंचार्ज संजय झा ने जानकारी दी कि:
“समरसेबल पंप बोरिंग में फंस गया है। कई बार निकालने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब नया बोरिंग करवाकर पूरा समरसेबल सिस्टम बदलना पड़ेगा। इस संबंध में हमने अपने उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है। बजट मिलने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा।”
जनप्रतिनिधियों पर सवाल
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि उनकी समस्याओं पर कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहा है। एक व्यापारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा:
“जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय जनता के हितैषी बनने का दावा करते हैं, लेकिन अब जब असली जरूरत है, तो सब आंख मूंदकर बैठे हैं।”
जनहित की मांग
व्यापारियों और आम नागरिकों की मांग है कि जल्द से जल्द शौचालय की मरम्मत कराकर उसे पुनः चालू किया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके। यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन की भी संभावना जताई जा रही है।