गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा पूजा पंडाल

गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा पूजा पंडाल
रिपोर्ट-विक्की गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर।गुड़हाई मोहल्ला स्थित विनायक गणपति पूजा समिति पूजा पंडाल में नौ दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव के तीसरे दिन सिध्दीविनायक भगवान गणेश की 51 दीपों की भव्य आरती हुई।
शुक्रवार दिन रात को भगवान गणेश की 51 दीपों की आरती देखने के लिए सैकड़ो महिलाओं सहित श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। विधि विधान से लोगों ने भगवान गणेश जी आरती की।
इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के जयकारा से समूचा पंडाल गुंजमान हो उठा।
पंडाल में सुमन जायसवाल,पूजा, रीता,संगीता, सत्यभामा ऊमरवैश्य,शालू गुप्ता,किरन,अंजू, आशा साहू व रोशनी आदि द्वारा घर में पधारो गजानंद जी, मेरे घर में पधारो, तेरी भक्ति का वरदान है,ये गणेश की मम्मी… आदि महिलाओं ने भक्ति गीतों से समूचा पंडाल भक्ति में हो गया।