दो पत्नियों की आमने-सामने भिड़ंत से मचा हड़कंप, युवक की पोल खुली तो पहुंचा थाने
स्थान: जौनपुर, जलालपुर थाना क्षेत्
जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने इलाके में हलचल मचा दी है। एक युवक की दोहरी शादी का राज उस समय खुला जब उसकी दोनों पत्नियां आमने-सामने आ गईं और विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया।
गुपचुप दूसरी शादी, दो-दो बच्चों का पिता
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक ने पहली शादी अपने परिवार की सहमति से की थी और यह पत्नी गांव में ही रहती थी। इस विवाह से युवक को दो संतानें भी हैं। इसके कुछ समय बाद युवक ने दूसरी शादी वाराणसी में एक महिला से कर ली, लेकिन इस बार बिना परिवार की जानकारी के।
दूसरी पत्नी को युवक ने यह कहकर संतुष्ट किया कि उसके घरवाले नाराज़ हैं, लेकिन जल्द ही वह उन्हें मना कर उसे भी गांव ले आएगा। इस बीच, युवक वाराणसी और गांव के बीच आवा-जाही करता रहा और दोनों ही पत्नियों से दो-दो बच्चों का पिता बन चुका है।
जब हुआ सच का सामना
घटना का खुलासा तब हुआ जब वाराणसी निवासी पत्नी को किसी माध्यम से अपने पति की पहली शादी के बारे में जानकारी मिल गई। ठगा महसूस करते हुए वह सीधे गांव पहुंच गई। वहां उसका आमना-सामना पहली पत्नी से हो गया और दोनों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ने लगा।
पहुंचा थाने, फिर हुआ समाधान
स्थिति को बिगड़ता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और मामला थाने तक जा पहुंचा। जलालपुर थाने में तीनों पक्षों—दोनों पत्नियों और पति—की काउंसलिंग की गई। कानूनी कार्रवाई की आशंका से घबराए युवक ने थाने में यह घोषणा की कि वह दोनों पत्नियों को साथ रखेगा, उन्हें बराबर का अधिकार और खर्च देगा।
आपसी सहमति से सुलझा मामला
पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में आपसी सहमति बनी और सभी पक्षों ने शांति बनाए रखने का वादा किया। इसके बाद सभी अपने-अपने घर लौट गए। हालांकि, यह मामला अब भी गांव सहित पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कानूनी पहलू पर उठे सवाल
इस घटना ने न सिर्फ सामाजिक, बल्कि कानूनी दृष्टिकोण से भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। भारत में एक साथ दो विवाह करना हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के तहत अपराध माना जाता है। ऐसे में यदि किसी पक्ष की ओर से शिकायत होती, तो युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई संभव थी। हालांकि, फिलहाल आपसी सहमति से मामले को रफा-दफा कर दिया गया है।

