Jaunpur News:दो समुदायों के बीच मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज, चार हिरासत में

दो समुदायों के बीच मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज, चार हिरासत में
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग
मछलीशहर (जौनपुर)। सादीगंज मोहल्ले में शुक्रवार को दो समुदायों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर शहर में तनाव का माहौल व्याप्त है। पीड़ित पक्ष की ओर से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रतिमा वर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
घटना के अनुसार, सादीगंज मोहल्ला निवासी अशोक पांडेय पुत्र स्व. कामता प्रसाद पांडेय के साथ शुक्रवार को दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने कथित रूप से मारपीट की। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पांच नामजद आरोपियों में से चार को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है।
विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस की कार्रवाई एकतरफा है और थाने में पीड़ित के साथ अभद्रता की गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीड़ित की मूल तहरीर में बदलाव कर एफआईआर दर्ज की गई। संगठन के जिला विशेष संपर्क प्रमुख कमल कुमार मौर्य ने कोतवाल पर भी अभद्रता का आरोप लगाया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कार्यकर्ताओं ने यह भी मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।
इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसमें पांच लोग नामजद हैं। चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और पांचवें की गिरफ्तारी भी शीघ्र कर ली जाएगी। सीओ ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच वह स्वयं करेंगी ताकि किसी भी पक्ष के साथ अन्याय न हो।
क्षेत्र में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस एहतियातन निगरानी बनाए हुए है।