मुरादाबाद में हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष की हत्या, ताबड़तोड़ गोलियों से दहला इलाका

मुरादाबाद में हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष की हत्या, ताबड़तोड़ गोलियों से दहला इलाका

मुरादाबाद।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में उस समय सनसनी फैल गई जब हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली वारदात थाना कटघर क्षेत्र के कर्बला इलाके में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने कमल चौहान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फरार हो गए। गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

हत्या के कारणों पर सस्पेंस बरकरार

फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कमल चौहान किसी निजी कार्य से बाहर निकले थे, तभी पहले से घात लगाए हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया।

हमलावर मौके से फरार, जांच तेज

गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर आसानी से मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना स्थल की फोरेंसिक जांच कराई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

पुलिस ने गठित की विशेष टीमें

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घटना की गहन जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि किसी पुरानी रंजिश या राजनीतिक दुश्मनी के एंगल से जांच आगे बढ़ाई जा सके।

क्षेत्र में तनाव, सुरक्षा बल तैनात

कमल चौहान की हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

राजनीतिक हलकों में हलचल

हिंदू समाज पार्टी के नेता की हत्या से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update