बिंद-निषाद समाज की एकता से हिलेंगी बड़ी कुर्सियां : विधायक रागिनी सोनकर

बिंद-निषाद समाज की एकता से हिलेंगी बड़ी कुर्सियां : विधायक रागिनी सोनकर

मियाचक बाजार में हुआ विराट कजरी मुकाबला, सांस्कृतिक मंच पर गूंजे सियासी संदेश

बरसठी (जौनपुर) — मियाचक बाजार में रविवार को विराट कजरी मुकाबले का आयोजन बड़ी ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। पारंपरिक कजरी गीतों की गूंज के बीच, इस सांस्कृतिक आयोजन ने राजनीति की भी गर्माहट महसूस कराई। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजवादी पार्टी की तेजतर्रार विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने जहां कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया, वहीं मंच से बिंद और निषाद समाज की एकता को लेकर बड़ा सियासी संदेश भी दे डाला।

कजरी महोत्सव बना सामाजिक चेतना का मंच

सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से सामाजिक एकजुटता का संदेश देते हुए डॉ. सोनकर ने कहा, “कजरी केवल गीत नहीं, यह हमारे समाज की आत्मा है। यह पर्व आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक है।” उन्होंने लोगों से संवाद करते हुए समाज की ताकत को पहचानने और अपने अधिकारों के लिए संगठित होने का आह्वान किया।

“मैं बिंद समाज की बहू हूं” — भावुक अपील

विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद बिंद समाज के लोगों से हाथ उठाकर समर्थन मांगा और कहा, “मैं भी आप लोगों के साथ हूं, क्योंकि मैं भी बिंद समाज की बहू हूं। मैं दलित समाज की बेटी हूं और मेरी शादी निषाद समाज में हुई है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश के कई राज्यों में निषाद समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त है, और आज समय आ गया है कि यह समाज अपने हक के लिए एकजुट होकर खड़ा हो।

फूलन देवी को बताया प्रेरणा स्रोत

अपने उद्बोधन में उन्होंने फूलन देवी के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा, “अगर बिंद और निषाद समाज एकजुट हो जाएं, तो सत्ता की सबसे बड़ी कुर्सियां भी हिल जाएंगी।”

जनता की ताकत से बदलेगा प्रदेश का भविष्य

प्रदेश की मौजूदा बदहाल व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए विधायक ने कहा कि बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा सभी क्षेत्रों की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने कहा, “कोई भगवान ऊपर से नहीं आएगा इसे सुधारने, इसके लिए जनता को ही एकजुट होकर चुनावी बटन दबाना होगा।”
सभा में मौजूद जनसमूह से “पीडीए एकता जिंदाबाद” के नारे लगवाकर उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए मजबूती से खड़े होने की बात कही।

कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

यह विराट कजरी मुकाबला समाजवादी पार्टी के मछलीशहर के महासचिव गुलाबधर बिंद द्वारा आयोजित किया गया था। मंच पर उपस्थित अन्य गणमान्यजनों में डॉ. आजाद पटेल, विवेक यादव, मटरू राम सरोज, प्रधान रईश अहमद, सुरेश, रोहित दुबे, अखिलेश बिंद समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।
कई जिलों से आए कजरी कलाकारों ने अपने मनमोहक गीतों से लोगों को देर रात तक बांधे रखा।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update