Jaunpur News ; पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में याद किए गए राजा यादवेंद्र दत्त

पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में याद किए गए राजा यादवेंद्र दत्त
स्थान – राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज, जौनपुर
जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के सभागार में राजा जौनपुर यादवेंद्र दत्त जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक सत्यराम प्रजापति ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के उप-प्रबंधक जिया राम यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजा यादवेंद्र दत्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. संजय चौबे ने राजा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राजा साहब अत्यंत सरल स्वभाव के, मृदुभाषी और जनसेवा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे। वे समाज के गरीब, असहाय और पीड़ित वर्ग के लिए किसी मसीहा से कम नहीं थे।
राजा यादवेंद्र दत्त न केवल जनसंघ के प्रबल समर्थक थे, बल्कि सांसद और विधायक के रूप में भी उन्होंने जनहित के अनेक कार्य किए। उनका शैक्षिक योगदान आज भी पूरे जनपद में प्रेरणास्रोत बना हुआ है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जिस समर्पण भाव से कार्य किया, उसका लाभ आज भी क्षेत्रीय जनता को मिल रहा है।
सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक तिवारी ने भी राजा साहब के बताए मार्गों पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विद्यालय के अनेक वरिष्ठ शिक्षकगणों एवं कर्मियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से प्रेमचंद, रमेश चंद्र, अंजनी श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, श्रीराम प्रताप, विश्वनाथ यादव, श्री राघवेंद्र सिंह, सत्या प्रकाश सिंह, रंजना चौरसिया, पूजा सिंह, संजय सिंह, आनंद तिवारी, राजमणि, नागेंद्र यादव, रमेश त्रिपाठी, सूरज कुमार, वरिष्ठ लिपिक राजेश श्रीवास्तव एवं अखिलेश मौर्या सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम में सभी ने राजा साहब के योगदान को श्रद्धा भाव से याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।