“कोटेदारों की गूंज: यूपी में बढ़े कमीशन की मांग, ‘एक देश-एक कमीशन’ का नारा बुलंद”

“कोटेदारों की गूंज: यूपी में बढ़े कमीशन की मांग, ‘एक देश-एक कमीशन’ का नारा बुलंद”

जौनपुर: ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप संघ (जिला कोटेदार संघ) की अगुवाई में मियापुर स्थित एक लॉन में कोटेदारों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरसू सिंह ने की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कोटेदारों की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि चाहे जाड़ा हो, गर्मी या बरसात – कोटेदार बिना किसी भेदभाव के राशन वितरण का कार्य पूरी निष्ठा से करते हैं।

राजेश तिवारी ने ज़ोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कोटेदारों को मात्र ₹90 प्रति क्विंटल कमीशन मिलता है, जबकि अन्य कई भाजपा शासित राज्यों – जैसे दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार आदि में यह ₹200 या उससे अधिक है। उन्होंने सरकार से मांग की कि यूपी में भी यह कमीशन तत्काल बढ़ाया जाए, जिससे कोटेदारों का जीवन यापन सहज हो सके।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष दया शंकर निगम ने सवाल उठाया – “जब पूरे देश में एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड, एक संविधान और एक साथ चुनाव की बात होती है, तो कमीशन अलग-अलग क्यों? एक देश में दो तरह की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए।”

बैठक में विभिन्न ब्लॉकों और तहसीलों के कोटेदार बड़ी संख्या में शामिल हुए। मंच से संबोधन देने वालों में महासचिव पदमाकर उपाध्याय, करंजाकला ब्लॉक अध्यक्ष राज कुमार यादव, मडियाहूं अध्यक्ष महेंद्र यादव, रिंकू पंडित, राजेश पाठक, सलीमुल्ला, मनोज जायसवाल, अशोक गुप्ता, अमरनाथ, राधे गुप्ता, राम समहर यादव, बैरिस्टर, राजनाथ बिंद, राकेश मिश्रा समेत कई अन्य कोटेदार प्रतिनिधि शामिल रहे।

अंत में जिलाध्यक्ष हरसू सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि जल्द मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update