मड़ियाहूं: गढ़ई मोहल्ले में पुरानी रंजिश को लेकर अधेड़ पर अस्तुरा हमला, घायल जिला अस्पताल रेफ

मड़ियाहूं: गढ़ई मोहल्ले में पुरानी रंजिश को लेकर अधेड़ पर अस्तुरा हमला, घायल जिला अस्पताल रेफर
मड़ियाहूं (जौनपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गढ़ई मोहल्ले में शनिवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति पर मोहल्ले के ही युवक द्वारा अस्तुरा से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घायल अधेड़ को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, आरोपी पक्ष ने घटना को झूठा बताते हुए इसे एक सोची-समझी साजिश करार दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गढ़ई मोहल्ला निवासी एकरामू रब उर्फ पेक्टर सुबह करीब 9:00 बजे अपने घर के सामने बैठे हुए थे। तभी मोहल्ले के ही अरशद उर्फ गुड्डा पुत्र पप्पू वहां पहुंचा और उन पर अस्तुरा से वार कर दिया। पेक्टर ने खुद को बचाने की कोशिश की, जिससे उनकी बांह में भी चोट लग गई। हमले में उन्हें पेट और हाथ में हल्की चोटें आई हैं।
घायल की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। परिजन घायल को मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना पर पहुंची मड़ियाहूं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
आरोपी पक्ष का पलटवार – खुद को घायल कर फंसा रहा हमारा परिवार
घटना के बाद आरोपी युवक अरशद के पिता पप्पू अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, “एकरामू रब ने खुद को मामूली चोट पहुंचाई है और पुरानी रंजिश के चलते हमारे परिवार को फंसाने की कोशिश कर रहा है।”
पुरानी दुश्मनी या कुछ और? मोहल्ले में कई तरह की चर्चाएं
गढ़ई मोहल्ले में चाकूबाजी की इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज़ हैं। बताया जा रहा है कि पेक्टर का बेटा शादाब, जो सऊदी अरब में काम करता है, लगभग 10 दिन पहले ही घर आया था। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व शादाब आरोपी अरशद के घर में देखा गया था, जहां उसे संदिग्ध परिस्थितियों में परिजनों ने पकड़ा। हंगामे के बीच वह वहां से भाग निकला था।
इस घटना के बाद अरशद ने मड़ियाहूं कोतवाली में शादाब पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने प्रभाव में आकर शादाब पर केवल शांति भंग की धारा में चालान कर उसे छोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि जमानत पर छूटने के बाद शादाब वापस सऊदी चला गया। मोहल्ले के लोगों का मानना है कि अरशद पुलिस कार्रवाई से नाराज़ था और उसी रंजिश में एकरामू रब पर हमला कर बैठा।
पुलिस की कार्रवाई
मामले में मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। साक्ष्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।