श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ

Oplus_16908288
श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ
7 सितंबर से 14 सितंबर तक होगा सात दिवसीय आयोजन
स्थान: निशाना ग्राम, मुफ़्तीगंज (जौनपुर)
रिपोर्टर: पंकज राय | स्रोत: Hind24TV
निशाना ग्राम में यादव परिवार द्वारा आयोजित श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य शुभारंभ 7 सितंबर से हुआ, जो 14 सितंबर तक चलेगा। इस पावन अवसर पर वाराणसी से पधारे विख्यात कथा वाचक व्यास प्रेमानंद दीक्षित उर्फ़ प्रिंस जी ने श्रद्धालुओं को कथा के प्रथम दिन अध्यात्म और भक्ति रस में सराबोर कर दिया।

अपने प्रवचनों में व्यास जी ने कहा कि – “मन, वाणी और शरीर की पवित्रता, क्षमा भाव, इंद्रिय दमन और सच्ची भक्ति के माध्यम से ही नारायण को प्रसन्न किया जा सकता है।”
उन्होंने बताया कि चारों युगों में विशेष रूप से कलियुग में केवल भगवान के नाम स्मरण से मनुष्य भवसागर को पार कर सकता है। भगवान के नाम का स्मरण सोते, जागते, उठते, चलते रहना ही मोक्ष की राह है।
ध्यान, सुमिरन और कथा प्रसंगों से भक्त हुए भावविभोर
व्यास जी ने गोकर्ण-धुंधकारी संवाद, शुकदेव जी द्वारा राजा परीक्षित को श्रीमद्भागवत कथा, और भगवान शिव की अमरकथा जैसे दिव्य प्रसंगों का वर्णन कर भक्तों को भक्ति भाव से ओतप्रोत कर दिया। उन्होंने सुमिरन भजन और ध्यान की महत्ता पर विशेष बल दिया।
वाराणसी से पहुंचे संतगण और भजन मंडली
व्यास प्रेमानंद दीक्षित के साथ वाराणसी से पधारे प्रमुख संत एवं भजन मंडली में शामिल हैं:
आचार्य पंडित राहुल पांडे, महातीम राजकुमार प्रधान, शिवकुमार, विजय, अनिल, श्याम कुमार, रामकुमार, तथा महिला मंडली से दुर्गावती, सविता, रेनू, कोमल, कविता, माधुरी, लीलावती आदि।
यादव परिवार की विशेष सहभागिता
इस धार्मिक आयोजन में यादव परिवार के सभी सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति और सेवा भाव सराहनीय रही। समस्त ग्रामवासी भी इस आयोजन में सहभागी होकर धर्म लाभ ले रहे हैं।
कार्यक्रम प्रतिदिन शाम को आयोजित होगा। भक्तों से समय से पधारने की विनम्र अपील की गई है।