Jaunpur : मुंगराबादशाहपुर में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी

मुंगराबादशाहपुर में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी
पूर्व नियोजित वारदात से सहमा रामनगर, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)। थाना क्षेत्र के रामनगर में शनिवार देर रात बदमाशों ने फिल्मी अंदाज़ में बाइक सवार दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दोहरी हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक व्यापारी बताए जा रहे हैं। वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, मझगांवा गांव निवासी 60 वर्षीय शाहजहां और उनके छोटे भाई 45 वर्षीय जहांगीर मुंगराबादशाहपुर से रात लगभग 10 बजे बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रामनगर गांव के समीप पहुंचे, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं।
ग्रामीणों के अनुसार, गोलियों की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे, तो शाहजहां की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल जहांगीर को आनन-फानन में मुंगराबादशाहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह वारदात पूर्व नियोजित प्रतीत होती है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए 7 टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में भय का माहौल
इस दोहरी हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना ने क्षेत्र की शांति भंग कर दी है। लोग अब रात में बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं।
व्यापारिक रंजिश की आशंका, जांच जारी
सूत्रों के मुताबिक मृतक व्यापारी थे और काफी समय से व्यवसाय में सक्रिय थे। प्रारंभिक जांच में व्यापारिक रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई अहम जानकारियाँ मिलने की उम्मीद है, जिससे पुलिस की जांच को दिशा मिलेगी।