नरसिंहदासपुर सपही में श्रद्धा व भक्ति से संपन्न हुआ जीवित्पुत्रिका माँ का भव्य पूजन

नरसिंहदासपुर सपही में श्रद्धा व भक्ति से संपन्न हुआ जीवित्पुत्रिका माँ का भव्य पूजन
रामपुर, जौनपुर | Hind24tv
जौनपुर जिले के रामपुर क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहदासपुर सपही में जीवित्पुत्रिका माँ का पूजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं धार्मिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। सनातन धर्म की समृद्ध परंपरा एवं मातृ-आस्था के प्रतीक इस पर्व पर नगर में विशेष उत्साह देखा गया।
पूजन अवसर पर समस्त माताओं ने अपने पुत्रों की दीर्घायु, स्वास्थ्य और मंगल भविष्य की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखा तथा विधि-विधान से माँ जीवित्पुत्रिका की आराधना की। व्रति महिलाओं की आस्था व समर्पण से समूचा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया।
पारंपरिक आस्था का अनुपम उदाहरण
इस अवसर पर नरसिंहदासपुर सपही निवासी शुभम मिश्र एवं सुनील मिश्र ने बताया –
“जीवित्पुत्रिका माँ का पूजन हमारी पारिवारिक और सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है। यह सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और परिवारिक मूल्यों का उत्सव है। माताएं इस दिन संतान की सुख-समृद्धि हेतु जो उपवास और पूजा करती हैं, वह हमारी संस्कृति की गहराई को दर्शाता है।“
धार्मिक माहौल में डूबा रहा नगर
पूरे दिन नगर का वातावरण भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा। घर-घर में माँ जीवित्पुत्रिका के गीत, पूजा-पाठ, और पारंपरिक रीति-रिवाजों की छटा ने धार्मिक चेतना को नई ऊर्जा दी। संध्या को दीप प्रज्वलन व कथा-श्रवण के माध्यम से पूजन कार्यक्रम का समापन हुआ।
यह पर्व न केवल मातृत्व की शक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को भी पारंपरिक जीवन मूल्यों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनता जा रहा है।