Jaunpur :परिवारिक विवाद में अधेड़ की संदिग्ध मौत, शव ठिकाने लगाने के प्रयास में पुलिस ने पकड़ा

परिवारिक विवाद में अधेड़ की संदिग्ध मौत, शव ठिकाने लगाने के प्रयास में पुलिस ने पकड़ा
जौनपुर।रविवार रात्रि को सुरेरी थाना क्षेत्र के राईपुर गांव में परिवारिक जमीनी विवाद ने एक अधेड़ की जान ले ली। मृतक गजराज पाल (55) की मौत को लेकर गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार राईपुर निवासी धनजीत पाल के तीन बेटे – गजराज, प्रेम और हंसराज हैं। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, गजराज पाल को कई साल पहले उनके पिता ने मनमुटाव के चलते अलग कर दिया था। इसके बाद से ही जमीन के बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था।
रविवार रात एक बार फिर विवाद ने उग्र रूप ले लिया। गजराज पाल की बहू अनीता देवी के अनुसार, कहासुनी के दौरान गजराज के पिता और भाई प्रेम पाल ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया। गंभीर चोट लगने के कारण इलाज में देर हुई, और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही गजराज की मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि शव को एक मैजिक वाहन में रखकर ले जाया जा रहा था, तभी किसी ने सुरेरी पुलिस को सूचना दी। हरकत में आई पुलिस ने नई बाजार बॉर्डर पर घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र का कहना है कि, “प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन मामले की जांच जारी है।”