विद्यालय से लौट रही छात्रा से छेड़खानी, ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ पुलिस को सौंपा

विद्यालय से लौट रही छात्रा से छेड़खानी, ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ पुलिस को सौंपा
सुरेरी (जौनपुर): थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार दोपहर स्कूल से घर लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ दो बाइक सवार युवकों द्वारा की गई अभद्रता से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। छात्रा के परिजनों व स्थानीय लोगों ने एक आरोपी युवक को पकड़कर डायल 112 की पुलिस को सौंप दिया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा जब विद्यालय से लौट रही थी, तभी पड़ोसी गांव के रहने वाले दूसरे समुदाय के दो युवक बाइक से पीछा करते हुए आए और रास्ते में उसे रोककर मोबाइल नंबर देने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ अभद्रता भी की। इसी बीच छात्रा के मोहल्ले के कुछ युवक मौके पर पहुंच गए और दोनों युवकों को खदेड़ा। ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। छात्रा के परिजनों ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी, लेकिन देर शाम तक थाने पर पंचायत चलती रही और मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि, “घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया और शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।”
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष बना हुआ है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।