Sureri News: नाबालिग बहन को मैसेज भेजने का विरोध करना भाई को पड़ा भारी, विरोध करने पर मारपीट

नाबालिग बहन को मैसेज भेजने का विरोध करना भाई को पड़ा भारी, विरोध करने पर मारपीट
सुरेरी ,जौनपुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बहन को मोबाइल पर संदेश भेजे जाने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। शिकायत करने गए पीड़ित युवक के साथ आरोपित पक्ष ने मारपीट कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की नाबालिग बहन को गांव का ही एक युवक इंस्टाग्राम के माध्यम से मैसेज भेज रहा था। आरोप है कि इंस्टाग्राम से मोबाइल नंबर लेकर वह लगातार मैसेज कर रहा था। जब छात्रा ने यह बात अपने भाई को बताई, तो भाई ने मंगलवार की शाम संबंधित युवक के घर पहुंचकर मामले की शिकायत की।
पीड़ित का आरोप है कि शिकायत करना आरोपित पक्ष को इतना नागवार गुज़रा कि उन्होंने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में युवक के सिर व जबड़े में गंभीर चोटें आईं। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
उपचार के बाद बुधवार को युवक ने सुरेरी थाने में पहुंचकर लिखित तहरीर दी। थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।