Jaunpur : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो मासूम बच्चों और किसान की दर्दनाक मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो मासूम बच्चों और किसान की दर्दनाक मौत
खेतासराय और सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में हादसे से मचा कोहराम
🔹 राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने डीएम को दिया हर संभव मदद का निर्देश
जिले में बुधवार को मौसम ने कहर बरपा दिया। अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने तीन जिंदगियों को लील लिया, जिससे जिले में मातम और दहशत का माहौल छा गया। दो थाना क्षेत्रों—सरायख्वाजा और खेतासराय—के अलग-अलग गांवों में हुए हादसे में दो मासूम बच्चों और एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घटना की सूचना पाकर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने जिलाधिकारी को फोन कर पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया।
सरायख्वाजा के सुल्तानपुर गौर गाँव में गिरी कहर बनकर बिजली
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गौर गांव निवासी किशन (15) पुत्र लालमन और अतुल (13) पुत्र बुधिराम बुधवार दोपहर बारिश के दौरान घर से कुछ दूर एक पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी तेज गरज और चमक के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में दोनों आ गए।
बिजली गिरने से दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
परिजनों की चीख-पुकार से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। किशन और अतुल के पिता—लालमन और बुधिराम—दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी, ऐसे में इस हृदयविदारक घटना ने उनके जीवन को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है।
खेतासराय के नोनारी भुड़कुड़हा गांव में किसान की मौत
वहीं खेतासराय थाना क्षेत्र के नोनारी भुड़कुड़हा गांव में 50 वर्षीय किसान बहादुर बुधवार को खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान मौसम ने करवट ली और आकाशीय बिजली सीधे उन पर गिर गई। बिजली की चपेट में आने से बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। बहादुर अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे और खेती-बाड़ी से ही जीवनयापन कर रहे थे। उनकी मौत ने परिवार को असहाय स्थिति में ला खड़ा किया है।
प्रशासन सक्रिय, राज्यमंत्री ने जताई संवेदना
जैसे ही हादसे की जानकारी प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव को मिली, उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को फोन कर निर्देश दिया कि पीड़ित परिवारों को हर संभव आर्थिक और प्रशासनिक सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
वहीं प्रशासन की ओर से भी पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द राजकीय सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गांवों में पसरा मातम, हर आंख नम
तीनों मौतों की खबर से संबंधित गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। हर कोई ग़मगीन है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट कर रहा है। बच्चों की असमय मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली गिरने जैसे प्राकृतिक हादसों से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जाए और आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं।