जिलाधिकारी ने किया नवीन एनआईसी भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन
रिपोर्टर – दीपक शुक्ला
जौनपुर, 24 सितम्बर 2025;जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के द्वारा नवीन एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) भवन निर्माण कार्य के शुभारंभ हेतु विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में पूजन कार्य संपन्न हुआ।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस नवीन भवन के निर्माण से जिले में डिजिटल कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा। शासन व जिला प्रशासन की विभिन्न योजनाओं, बैठकों एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के संचालन में यह भवन सहायक सिद्ध होगा। साथ ही, जनपदवासियों को भी सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी सुविधाएं पारदर्शी व सुलभ रूप में मिल सकेंगी।

भूमि पूजन के उपरांत जिलाधिकारी ने भवन निर्माण में लगे श्रमिकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने भवन निर्माण की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डिजिटल भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट श्री इन्द्र नंदन सिंह, कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
