आर0डी0एस0 कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती का आयोजन —-
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के भाऊपुर स्थित आर0डी00एस0 कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी भाऊपुर जौनपुर में आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया।

इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यासागर सोनकर जी पूर्व सांसद, पूर्व एम0एल0सी0 एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा उ0प्र0, व कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरली पाल जी प्रांत कार्यवाह काशी क्षेत्र, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भाजपा, एवं मुख्य वक्ता डॉ गुरु प्रसाद सिंह प्रो0 काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, की उपस्थिति में हुआ।

उक्त कार्यक्रम में युवा छात्र-छात्राओं, ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। विश्व फार्मासिस्ट दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया गया। आर डी एस ग्रुप ऑफ कॉलेज के अध्यक्ष संजीव सिंह द्वारा अतिथि स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ गुरु प्रसाद सिंह ने अपने सम्बोधन में अतिथि स्वागत के साथ विभाग में फर्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका को उल्लेखित किया और बताया कि लोगों को स्वस्थ रखने में फर्मासिस्ट सबसे बड़ी भूमिका निभाता है।
इस वर्ष कार्यक्रम का थीम – स्वास्थ्य के बारे में सोचें, फार्मासिस्ट के बारे में सोचें” के ऊपर आयोजित था।
कॉलेज के चेयरमैन संदीप सिंह ने इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया और अतिथि के द्वारा इस कार्यक्रम को यादगार बनाने हेतु वृक्षारोपण का कार्य भी किया ।
कॉलेज के छात्रों ने इस सेवा पखवाड़ा के दौरान रंगोली कंपटीशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन, मॉडल, प्रेज़न्टैशन, और फार्मास्युटिकल उत्पाद बनाने जैसी विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने समाज में रक्तदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष सत्य प्रकाश मौर्य के ने किया । कार्यक्रम में सुजीत सिंह, सुदर्शन सिंह, जटाशंकर सिंह, जयप्रकाश सिंह, डॉ सलीना पाठक, अजय सिंह, अरविन्द सिंह, योगेश्वर शर्मा(योगी), कौशल यादव, शुभाषिणी निषाद, अतुल कुमार मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, शरद सरोज, संतोष व कॉलेज के शिक्षकों सहित क्षेत्र के स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
