जयगुरुदेव जनजागरण यात्रा पहुँची भवानीगंज, संत पंकज महाराज ने दिया भक्ति व सदाचार का संदेश
भवानीगंज/रामपुर (जौनपुर), 29 सितम्बर।
जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज इन दिनों जनजागरण यात्रा पर हैं और इसी क्रम में उन्होंने जौनपुर जनपद के विभिन्न गाँवों में सत्संग सभाओं के माध्यम से आध्यात्मिक और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। यात्रा के 68वें पड़ाव पर वे सोमवार शाम भवानीगंज ग्राम (ब्लॉक रामपुर) में पधारे, जहाँ भव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

आज आयोजित सत्संग समारोह में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्रवचन करते हुए संत पंकज जी महाराज ने कहा कि “संतों के सत्संग में प्रभु-भक्ति की प्रेरणा मिलती है, नाम की महिमा का गुणगान होता है और मानव को आत्मिक शांति की राह दिखाई जाती है।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सत्संग का उद्देश्य किसी की निंदा या आलोचना करना नहीं, बल्कि प्रेम, भक्ति और आत्मकल्याण की भावना को जगाना है।

उन्होंने जीवन की क्षणभंगुरता पर प्रकाश डालते हुए संत वाणी उद्धृत की –
“दिवस गवायां खाय के, रात बिताई सोय।
हीरा जनम अमोल था, कौड़ी बदले होय।।”
और कहा कि यह अमूल्य मानव जीवन भोग-विलास में गवां देना सबसे बड़ी भूल है। यदि इस अवसर को खो दिया तो दोबारा प्राप्त होना कठिन है।
महाराज जी ने समाज के नैतिक पतन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज रिश्तों में भी विश्वास की कमी है और इसका मुख्य कारण अशुद्ध आहार और नशे की प्रवृत्ति है, जो बुद्धि को भ्रष्ट करती है। उन्होंने कहा कि यदि हर धर्म का व्यक्ति प्रतिदिन केवल 15–20 मिनट सच्चे मन से भगवान, खुदा या गुरु की उपासना करे, तो समाज का वातावरण ही बदल सकता है।
उन्होंने संदेश दिया कि –
“मिली नर देह यह तुमको बनाओ काज कुछ अपना,
पछतायै मत आय इस जग में जानियो रैन का सपना।”
और कहा कि यह जीवन आत्मा की उन्नति और समाज की भलाई के लिए मिला है। कर्म के नियम को याद दिलाते हुए उन्होंने संत वाणी उद्धृत की –
“कर्म भूत सब जग को लागा, यासे बचै न कोई जागा।”
इस अवसर पर स्थानीय संगत के ऋषिदेव श्रीवास्तव, बालेंद्र मिश्र, कल्लन यादव, बाबूराम यादव तथा रायबरेली से पधारी सहयोगी संगत के सतीश सिंह और संतशरण यादव सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया तथा शांति व्यवस्था में सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम उपरांत जनजागरण यात्रा अपने अगले पड़ाव ग्राम फतनपुर (ब्लॉक रामपुर) के लिए प्रस्थान कर गई, जहाँ 30 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से अगला सत्संग सन्देश आयोजित होगा।
(कल्लन यादव)
अध्यक्ष – जयगुरुदेव संगत, वि.ख. रामपुर
जिला – जौनपुर
मो.: 9506903496
