मिशन शक्ति अभियान के तहत किया गया जागरूक
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान व मिशन शक्ति फेज 5 के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकार केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे के नेतृत्व में दिनांक 30/9./2025 को उप निरीक्षक अभिमन्यु राय ,महिला हेड कांस्टेबल कनक शर्मा ,महिला कांस्टेबल सोनी, कांस्टेबल सुरेश कुमार ,होमगार्ड अभिषेक दुबे के द्वारा मिशन शक्ति 5 के दुर्गा पंडाल पर दर्शन पूजन करने तथा सर्वोदय इंटर कॉलेज भवनाथपुर व कस्तूरबा आवासीय विद्यालय त्रिलोचन महादेव ,कस्बा महिमापुर में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिलाओं व लड़कियों को एवं बालक बालिकाओं को जागरूक किया गया । तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 19 30, डायल 112, 181, 101, 108 ,102 ,1098 इत्यादि का पंपलेट वितरित कर इसके संबंध में पूरी जानकारी दी गई तथा साइबर अपराध से बचने हेतु बताया गया। त्रिलोचन महादेव मंदिर पर युवाओं को लाल कार्ड वितरित किया तथा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत बालक बालिकाओं को जागरूक किया गया।
