करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत, गांव में छाया मातम
खेतासराय (जौनपुर)।गांव में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन मंगलवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे माहौल को मातम में बदल दिया। कनवरिया गांव में पंडाल की सजावट के दौरान 17 वर्षीय शुभम कुमार की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुभम दुर्गा पूजा पंडाल में बल्ब लगाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली का करंट प्रवाहित हो गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक शुभम खुदौली इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। वह परिवार में सबसे बड़ा था और घर की जिम्मेदारियों में अपने माता-पिता का हाथ बंटाता था। उसके पिता लखनऊ में सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं। हादसे की सूचना मिलते ही वह लखनऊ से रवाना हो गए।
शुभम की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सबसे ज्यादा दर्दनाक दृश्य उसकी मां का था, जो बार-बार बेहोश हो रही थीं। पड़ोसी और रिश्तेदार ढांढस बंधाने में लगे हैं लेकिन परिवार के गम को कम कर पाना मुश्किल हो रहा है।
