करंट की चपेट में आए मूर्ति विसर्जन की तैयारी में जुटे ग्रामीण, चार अस्पताल में भर्ती
एक की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के घनघनवा गांव में बुधवार देर शाम बड़ा हादसा होने से टल गया। मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन की तैयारी के दौरान बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान 10 से 12 लोग करंट की चपेट में आ गए, जिनमें चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह रही कि सभी घायल अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विसर्जन के लिए प्रतिमा को ले जाते समय कुछ लोग जैसे ही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आए, जोरदार करंट का झटका लगा और कई लोग जमीन पर गिर पड़े। मौके पर हड़कंप मच गया। ग्रामीण तत्काल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और नजदीकी निजी अस्पतालों में लेकर पहुंचे।
घायलों में अमरजीत बिंद, सुमित्रा बिंद, रीना बिंद, बच्चन बिंद और राम अवध बिंद शामिल हैं। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही सरायख्वाजा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। डॉक्टरों ने बताया कि अधिकांश घायलों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इधर, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घायलों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे की असली वजह जानने की कोशिश की जा रही है।
